बच्चों की योनि में खुजली क्यों होती है? - bachchon kee yoni mein khujalee kyon hotee hai?

प्राइवेट पार्ट में कई वजहों से खुजली या इन्फेक्शन हो सकता है

प्राइवेट पार्ट में कई कारणों से खुजली (Vagina Itching) की समस्या हो सकती है. कई बार ऐसा प्राइवेट पार्ट में सूखेपन या किसी केमिकल के रियक्ट होने या खुशबूदार साबुन के इस्तेमाल की वजह से होता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 16, 2020, 17:24 IST

    कई लोगों को प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या होती है. प्राइवेट पार्ट में कई कारणों से खुजली की समस्या हो सकती है. कई बार ऐसा प्राइवेट पार्ट में सूखेपन या किसी केमिकल के रियक्ट होने या खुशबूदार साबुन के इस्तेमाल की वजह से होता है. यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से भी कई बार प्राइवेट पार्ट में खुलजी की समस्या सामने आती है. कई बार यह sexually transmitted infection भी हो सकता है. अगर आपके साथ यह समस्या सामने आ रही है तो आप हेल्थलाइन वेबसाइट पर बताए गए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं...

    स्नान के पानी में मिलाएं बेकिंग सोडा:
    अगर आपको खुजली की समस्या है या यीस्ट इन्फेक्शन है तो स्नान के पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर स्नान करने से आपको काफी फायदा होगा. साल 2013 के एक अध्ययन के अनुसार, बेकिंग सोडा में ऐंटिफंगल गुण पाए जाते हैं. 2014 के एक अध्ययन में पाया गया कि बेकिंग सोडा से कैंडिडा कोशिकाएं मर जाती है. बता दें कि इन्हीं कोशिकाओं की वजह से यीस्ट इन्फेक्शन होता है. नेशनल एक्जिमा फाउंडेशन के मुताबिक़, नहाने के पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिलाने से एक्जिमा के उपचार में काफी मदद मिलती है.

    कॉटन अंडरवेयर का करें इस्तेमाल:
    अगर आपको किसी तरह का योनि संक्रमण है तो कॉटन अंडरवियर आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. कॉटन के कपड़ों में शरीर आरामदायक स्थिति में रहता है और हवा पास हास होती है. ऐसे में नमी नहीं जमा होती है और खुजली या संक्रमण की संभावना काफी कम हो जाती है. अगर आपको ऐसा कोई इन्फेक्शन है तो आप कॉटन के अंडरवेयर का इस्तेमाल करें, इससे इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है क्योंकि यीस्ट इन्फेक्शन केवल उन्हीं जगहों पर होता है जहां हवा नहीं पहुंच पाने की वजह से नमी रहती है.

    इसे भी पढ़ें: #CoronavirusOutbreak: कोरोना से बचने के लिए होम क्वॉरेंटाइन करें ऐसे- स्वास्थ्य मंत्रालय

    नहाने के पानी में मिलाएं सेब का सिरका: 
    बहुत से लोग मानते हैं कि अपने स्नान के पानी में सेब का सिरका (ऐप्पल साइडर विनेगर) मिलाने से आपको ईस्ट इन्फेक्शन होने की संभावना नहीं रहती है. अगर आपकी त्वचा में अक्सर खुजली रहती है तो यह एक साधारण रूप से अपनाया जाने वाला घरेलू उपचार भी है. हालांकि, इसके समर्थन में ठोस सबूत मौजूद नहीं हैं लेकिन ये काफी सस्ता उपाय है इसलिए इसे अपनाने में कोई ख़ास दिक्कत नहीं है.

    नारियल का तेल:
    2016 के एक अध्ययन से पता चला है कि नारियल का तेल कैंडिडा अल्बिकन्स को मार सकता है, जो खमीर संक्रमण का कारण बनता है. हालांकि, यह अध्ययन एक प्रयोगशाला में किया गया था, और यह पुष्टि करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है कि यह मनुष्यों में काम करता है या नहीं.

    Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    Tags: Health, Health News, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : March 16, 2020, 14:29 IST

    बच्चों के प्राइवेट पार्ट में खुजली हो तो क्या करें?

    उपाय- इसके लिए आप नार‍ियल तेल, हल्‍दी, एलोवेरा लगा सकते हैं. आप बच्चे को नीम की पत्‍त‍ियां पानी में उबालकर ठंडा होने पर नहला सकते हैं या इंफेक्‍शन वाली जगह पर लगा सकते हैं. 2- खुजली और रुखापन- अगर घर में किसी को स्‍क‍िन इंफेक्‍शन है तो बच्‍चे को भी हो सकता है. खासतौर से गर्मी में ये समस्या ज्यादा बढ़ सकती है.

    खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं?

    नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते हैं..
    हल्दी (Turmeric) हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं. कुछ देर रखने के बाद धो लें, आपको आराम महसूस होगा..
    एलोवेरा (Aloe Vera).
    लौंग का तेल (Clove Oil) नारियल का तेल (Coconut Oil).

    प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर क्या करें?

    बेकिंग सोडा (Baking Soda) बेकिंग सोडा डालकर नहाने से यीस्ट इन्फेक्शन का इलाज और खुजली को कम किया जा सकता है. दरअसल, बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो जलन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं. आप एक बाल्टी पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिला लें और इससे नहाएं. प्राइवेट पार्ट को भी इससे साफ करें.

    नीचे की खुजली कैसे मिटाएं?

    बेकिंग सोडा संक्रमण को दूर करने का बढ़िया स्रोत है. इसका इस्तेमाल करने के लिए नहाने के पानी में कुछ मात्रा में बेकिंग सोडा डालें और इससे स्नान करें या फिर बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर इसका मिश्रण तैयार कर लें. अब इसे लिंग पर खुजली वाले स्थान पर लगाएं. इससे संक्रमण दूर होगा और खुजली की समस्या ठीक हो जाएगी.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग