अटल पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे बंद करें - atal penshan yojana onalain kaise band karen

How to close Atal Pension yojana

यह एक ऐसी योजना है जिनके पिछड़े वर्ग और श्रेणी के लोगो के लिए यह पेंशन की शुरूआत की जा रही है

नमस्कार दोस्तों मै मोना शुक्ला आपको अपनी इस योजना के बारे में लोगो के बीच काफी

प्रसिद्ध हुई थी और इसका फायदा अब तक करोडो लोग उठा चुके है

इसके फायदों के बीच इसकी कई शर्ते भी है जो लोगो को पसंद आती है और नही भी और यही

कारण से लोग अटल पेंशन योजना को बंद भी कराना चाहते हैं। तो यदि आप भी अटल पेंशन योजना

को बंद करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि इसे बंद कैसे करें, तो आप यह लेख

पूरा पढ़ें-प्रधान मंत्री छात्रव्रती योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन

इस योजना की शुरुआत के टाइम सरकार ने इसे बंद करने के नियमो पर ध्यान नही दिया था

और काफी टाइम के लिए इसे बंद कर दिया था

Method to close atal pension yojana

नमस्कार दोस्तों – मेरा नाम मोना शुक्ला हम आपको अटल पेंशन योजना के बारे में कुछ जानकारी देगे

अगर आप जिस बैंक में आपने अटल पेंशन अकाउंट open किया हो आपको वही जाना चाहिए

अटल पेंशन अकाउंट को बंद कराने वाला फॉर्म लें और इस फॉर्म को अच्छे से भरे इसे भरने के लिए

बैंक के अधिकारी की मदद जरुर ले और उसको गलत ना भरे

फिर उस फ्रॉम को जमा कर दे और कुछ  दिनों तक आप इंतजार करे

Steps To Close Atal Pension Yojana

1 बैंक सबसे पहले यह देखेगा कि आपने अपने अकाउंट में कितने पैसे जमा किया है या नही इसके अलावा इस बात की भी जाँच आपको सरकार की तरफ से कितना योगदान हुआ है या नही

2 और इसके बाद बैंक आपके सारे पैसो की गणना करेगा की आपको मुनाफा अपने कमाया है

3  इसके बाद बैंक सरकार द्वारा योगदान दिए गए पैसे को और उसपर मिले मुनाफे यानी ब्याज को अलग कर देगा।

4 इस खर्च को आपकी बचत राशि में से घटा दिया जाएगा और फिर जितनी राशि बचेगी, वह आपके

बचत खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी, जो आप निकाल सकते हैं।

और इस योजना के अंतर्गत दो शर्ते है जिनके अंतगर्त आपका खाता हमेश के लिए बंद कर दिया जायेगा

1 यदि आप अत्यधिक बीमार पड़ जाते हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि आपके इलाज के लिए काफी

अधिक खर्चा लगेगा, तो इस स्थिति में बैंक आपका खाता बंद कर आपको पैसे दे सकता है। इसके लिए

हालाँकि आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आपकी स्थिति गंभीर हो जाती है

  1. यदि आप अत्यधिक बीमार पड़ जाते हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि आपके इलाज के लिए काफी अधिक खर्चा लगेगा, तो इस स्थिति में बैंक आपका खाता बंद कर आपको पैसे दे सकता है। इसके लिए हालाँकि आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आपकी स्थिति गंभीर है।
  2. दूसरी स्थिति में, यदि दुर्भाग्यवश खाताधारी की मौत हो जाती है, तो बैंक उसके अकाउंट को बंद कर पैसे उसके परिवार के सदस्यों को दे सकता है।
  3. इसके लिए हालाँकि परिवार के लोगों को व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण देना होगा।

तो दोस्तों ये हमने आपको अटल पेंशन योजना के बंद करने के ये तरीके और उपाय अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप हमारी वेवसाइट पर क्लिक करके जरुर पढ़े sarkaridna.com\hub 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम application लिखेंगे अटल पेंशन योजना को बंद करने के लिए और यह भी जानेंगे कि यह कैसे बंद होगा और इससे सम्बंधित कुछ अन्य जानकारियां भी जानेंगे।
अटल पेंशन योजना लोग क्यों बंद करा रहे हैं ? इसमें क्या दिक्कते आ रही है ? इसमें हमें क्या नुकसान हो रहा है?  इसके ऊपर आज का ये post होने वाला है। तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े और किसी अन्य विषय पर application या जानकारी चाहते हैं तो हमें comment करके बताये।

atal pention yojana kaise band kare

  • अटल पेंशन योजना लोग क्यों बंद करा रहे हैं ?
  • अटल पेंशन योजना को कैसे बंद करें ?
  • Online PRAN नंबर निकाले। 

अटल पेंशन योजना लोग क्यों बंद करा रहे हैं ?

लोग क्यों अटल पेंशन योजना को बंद कर रहे हैं इसको जानने से पहले आपको अटल पेंशन योजना को जानना चाहिए जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।
Atal Pention Yojana in Hindi

अटल पेंशन योजना को बंद करने का सबसे मुख्य कारन जो आ रहा है वह है इसकी लम्बी समय सिमा। कम से कम लोगों को 20 सालों तक पैसे के लिए इंतेज़ार करना होगा। और इस हिसाब से देखें तो रूपया का वैल्यू 20 सालों में क्या होगा इसका अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं।
20 साल पहले 1 लाख रुपये की वैल्यू कितनी ज्यादा थी वहीँ आज 1 लाख रुपये ज्यादा मायने नहीं रखते। वैसे ही आप जो पैसे अभी जमा कर रहे हैं उसकी value 20 साल के बाद बोहोत ज्यादा होनी चाहिए लेकिन इस योजना के तहत उतने पैसे आपको नहीं दिए जायेंगे।

अटल पेंशन योजना के तहत 5000 रुपयों तक का पेंशन देने का प्रावधान है तो हो सकता है कि 20 सालों के बाद 5000 रुपयों का कोई मोल ही ना हो। जिस हिसाब से जनसँख्या बढ़ रही है और आपूर्ति कम हो रही है उस हिसाब से 20 सालों के बाद 5000 रुपये आज के 100 रुपये के बराबर होंगे।
तो यह मुख्य कारन है कि लोग इस योजना को बंद करना चाहते हैं।

और दूसरी समस्या लोगों को आ रही है कि लोगों के पास पैसों की कमी हो रही है। लोग उलझन में पड़ रहे हैं, महीने के 400 -500 रुपये इतने लम्बे समय तक देना नहीं चाहते , इतनी महंगाई में अपनी saving से 500 रुपये बचाना भी लोगों को मुश्किल हो रही है।

और तीसरी जो वजह है वह है बैंकों का बुरा हाल। आप PMC Bank के बारे में सुने ही होंगे। आज कोई भी कंपनी लम्बे समय तक business नहीं कर पा रही है। हरेक दिन नई invention हो रही है , नए मशीन बन रहे हैं। तो कौन कंपनी कब डूब जाये और कौन कंपनी कब आगे बढ़ जाये इसकी कोई guarantee नहीं है। लेकिन इसमें बैंकों का बोहोत घाटा होता है। बैंक जो लोन देती है कंपनी को वह लोन वह वसूल नहीं कर पाती जिससे की बैंक का पैसा या कहें हमारा पैसा डूब जाता है।

और एक अजीब नियम इस योजना के तहत है कि यदि आप tax pay करने लगे यानि सालाना कमाई आपकी अधिक हो जाये या आपको कोई सरकारी नौकरी लग जाये तो आपको इस योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा। अब 20 साल तक कोई व्यक्ति गरीब तो नहीं रह सकता है ना।

तो ये कुछ मुख्य कारन है, मुख्य नुकसान है जिसके चलती लोग जल्दी-जल्दी अटल पेंशन योजना बंद करना चाहते हैं।

  • Jan Dhan Account Ya Saving Account Band Kaise Kare
  • Jan Dhan Account Ko Saving Account Me Transfer Kare

अटल पेंशन योजना को कैसे बंद करें ?

अटल पेंशन योजना को आप बैंक में जाकर बंद कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक से एक form लेना है।आप form online भी download कर सकते हैं।
Atal Pention Yojana Closing Form Download

और एक application भी देनी होती है। जो की मैंने नीचे लिख दिया है।
साथ में अपना Passbook का ज़ेरोक्स और Aadhar Card का ज़ेरोक्स भी लेकर के जाये।

जब आप form को भरेंगे तो आपसे PRAN नंबर माँगा जायेगा। आप PRAN नंबर online निकाल सकते हैं।

Online PRAN नंबर निकाले। 


सबसे पहले आप इस webstie में जाये। npslite-nsdl.com
फिर सबसे last option APY/NPSlite ePRAN Sot View for Subscriber पर click करें।
बाकि के process को आप एक image के द्वारा देख सकते हैं।

.

Submit करने के पहले आप Captcha कोड जरूर fill कर ले।
और फिर आपको आपका PRAN नंबर यानि Permanent Retirement Account Number दिखाई देगा।

Atal Pension Yojana बंद करने के लिए Application

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , पटना  )

विषय – अटल पेंशन योजना बंद करने हेतु ।

महाशय ,

                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने 1 साल पहले अटल पेंशन योजना की सुरुवात की थी। जिसमे हरेक महीने 376 रुपये मेरे बैंक खाते से काटे जाते हैं। बोहोत लम्बी समय सिमा होने की वजह से मैं इसे बंद करना चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बैंक खाते से इस योजना को बंद कर दें। और मेरे जमा राशि को मेरे बैंक खाते में जल्द से जल्द जमा करा दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी।

नाम             – (अपना नाम लिखे )
अकाउंट  नंबर –

मो               – (मोबाइल no  )
दिनांक           – (              )

एपी अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद करें?

अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया इसके लिए आपका जिस बैंक अकाउंट में है, उस बैंक में एपीवाई अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरकर जमा करना होता है. इस फॉर्म में आप स्वैच्छिक निकास का कारण भी लिख सकते हैं. बैंक में कुछ दिन में आपके फॉर्म की जांच-पड़ताल करके आपका अकाउंट क्लोज कर दिया जाता है.

प्राण नंबर कैसे पता करें?

स्टेप 1. NPS लॉग इन पोर्टल पर जाएं और यदि आपके पास पहले से ही PRAN कार्ड है तो “मौजूदा अभिदाताओं के लिए लॉग इन” विकल्प पर क्लिक करें। स्टेप 2. बाद के पेज पर, आप अपने NPS खाते में लॉग-इन करने के लिए PRAN कार्ड पर लिखा परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर या और NPS खाता पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग