आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें - aadhaar kaard mein det oph barth kaise chenj karen

Aadhaar Card Date Of Birth Change Online: आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने 15 दस्तावेजों के ऑनलाइन बर्थ डेट बदलने के लिए मान्य किया है. इनमें पैन कार्ड और टीसी भी शामिल हैं. साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र को भी मान्यता दी गई है.

(Symbolic Image)

Aadhaar Card Date Of Birth Change Online: आधार जारी करने वाला निकाय यूआईडीएआई (UIDAI) लोगों को ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल (Online SSUP Portal) का उपयोग करके अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने की अनुमति प्रदान करता है.

आधार कार्ड में उपरोक्त सभी बदलावों के लिए आप //ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन विवरण बदल सकते हैं, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको निकटतम नामांकन पर जाना होगा. इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है.

15 दस्तावेजों की सूची

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट
  3. पासपोर्ट
  4. नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर समूह ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  5. एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर) या ID Card जिसमें फोटो और जन्म तिथि (DOB)है, जिस पर विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं और एक सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है
  6. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
  7. पैन कार्ड (PAN Card)
  8. किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट
  9. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया सरकारी फोटो पहचान पत्र/फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्मतिथि 2022 है.
  10. केंद्रीय/राज्य पेंशन भुगतान आदेश
  11. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
  12. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है
  13. स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो शामिल हैं
  14. नामांकन/अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, जन्मतिथि (DOB) और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
  15. नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र नामांकन/अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

पहले से आया हुआ नियम
आधार जारी ने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने जन्म तिथि बदलने की प्रक्रिया को को पहले से आसान बना दिया है। अगर आपके आधार में जन्म तिथि गलत है तो अब अपने घर बैठकर भी ठीक कर सकते है। आइए आपको बताते हैं आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदलने का सबसे आसान तरीका।

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अपडेट

घर बैठे डेट ऑफ बर्थ (DOB) करें अपडेट— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं।
— हामपेज पर 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
— अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
— सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।

आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता

— रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपको Date of birth का विकल्प चुनना होगा।
— अब अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंटस की कॉपी को स्कैन पर उसे अपलोड कर दें।
— डॉक्यूमेंट अपलोड कर दी गई जानकारी को सबमिट कर दें।
— अब आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदल जाएगी इसके बाद आप अपने अपडेटेड आधार का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते हैं।

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदलना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में ही सरकारी वेबसाइट UIDAI के नियमों के अनुसार अपने मोबाइल से ऑनलाइन आधार आईडी कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट कर सकते है यानी Aadhar Card Date of Birth Update कर सकते है 

Aadhaar Card Date of Birth Change 2022: दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में भी आप का जन्मदिवस तारिक गलत हो गई है तो आपका आधार कार्ड भी आप के लिए रद्दी हो गया होगा? लेकिन आप मायुस होने से पहले या अपने माता-पिता को गलत बोलने से पहले एक बार मेरी बात भी सुन लीजिये क्योंकि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे आप अपनी जन्म तारीख फिर से अपडेट करवा सकते है वो भी सिर्फ 50 रूपए में और बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये यानी ‘केवल घर बैठे सारा काम तमाम’ जी हाँ, भारतीय केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था ने यह नियम जारी किया है कि अब से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट या अप्प के माध्यम से अपने आधार कार्ड में लिखी हुई जन्मतिथि में कोई गड़बड़ है उसे तुरंत सुधार सकते है। 

नोट – इसलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफ़ोन/लेपटॉप से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले – How to Change Date of Birth in Aadhaar Card यानी UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल (Uidai.gov.in) और मोबाइल अप्प (mAadhaar) से बिना किसी आधार सेण्टर जाये अपने आधार आईडी में जन्म तारीख अपडेट कैसे करें, Aadhar card me janm tarikh update kaise karen

Contents show

1 Aadhar Date of Birth Correct 2023

2 आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ ऑनलाइन कैसे ठीक करें #Aadhar Date of Birth Update

2.1 आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले @Aadhar Card me Janm tithi Kaise Badle

2.1.1 स्टेप 1. myAadhaar Update Portal ओपन करना

2.1.2 स्टेप 2. पोर्टल में लॉगिन करना

2.1.3 स्टेप 3. Update Aadhaar Online सेलेक्ट करना

2.1.4 स्टेप 4. Date of Birth का विकल्प सेलेक्ट करना

2.1.5 स्टेप 5. नई जन्मतिथि दर्ज करना

2.1.6 स्टेप 6. दस्तावेज अपलोड करना

2.1.7 स्टेप 7. UIDAI को 50 रूपए देना

3 बिना किसी सबूत दस्तावेज के आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे अपडेट करें

4 कैसे पता करें कि आधार कार्ड में जन्म तारीख बदल गई है या नहीं

5 आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार

6 Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare

7 Aadhar Card Date of Birth Update से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

7.1 आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने का आसान तरीका कौनसा है?

7.2 आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदलवा सकते हैं?

7.3 आधार कार्ड में दूसरी बार जन्म तारीख अपडेट कैसे करें?

7.4 क्या आधार कार्ड में जन्म तिथि परिवर्तन के लिए दस्तावेज होना आवश्यक है?

7.5 आधार कार्ड में जन्मतिथि आधार सेंटर से बदलवाए या खुद ऑनलाइन पोर्टल से बदले?

7.6 आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे ठीक करें बिना आधार सेण्टर जाये?

7.7 बिना OTP के आधार कार्ड में जन्म तिथि ऑनलाइन कैसे बदलें?

7.8 आधार कार्ड में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जन्म तिथि कैसे अपडेट करें?

7.9 मैं अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज कर सकती हूँ?

7.10 आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

7.11 आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने का नियम क्या है?

7.12 क्या मैं भी इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन फ़ोन से बदल सकता हूँ?

Aadhar Date of Birth Correct 2023

योजना का नाम –आधार कार्ड की जन्मतिथि में सुधारयोजना को किसने शुरू किया –भारतीय केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था नेलाभार्थी –भारत के सभी नागरिकयोजना का ऑनलाइन पोर्टल का नाम –आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल (//myaadhaar.uidai.gov.in)यह जानकारी देने वाली वेबसाइट का नाम –divinebring.comयोजना के मोबाइल एप्लीकेशन का नाम –mAadhaarयोजना के लाभ –घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करना

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ ऑनलाइन कैसे ठीक करें #Aadhar Date of Birth Update

दोस्तों आधार कार्ड जो हमारी पहचान प्रमाण पत्र होता है इसमें हमारी जन्मतिथि का सही होना बेहद आवश्यक है शायद आप जानते है कि UIDAI भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनाती है और UIDAI भी इस बात को अच्छे से जानती है कि आधार बनाते समय किसी न किसी प्रकार की गलती हो सकती है जैसे – आप के नाम, एड्रेस, जन्म तारीख, पिता का नाम, जेंडर आदि इनमे से किसी में भी गलती हो सकती है और फिर हमें अपने आधार कार्ड में गलती को ठीक करने के लिए इधर-उधर न जाने कितनी बार आधार सेण्टर के चक्कर काटने पड़ते है और इनमें सुधार करने के लिए आधार सेण्टर संचालक मन मर्जी के पैसे भी लेता है।

इसलिए इन रोज रोज की सभी परेशानियों को हटाने के लिए UIDAI ने भारत के सभी नागरिकों के लिए अपना एक नया ऑनलाइन पोर्टल (माय आधार अपडेट पोर्टल – My Aadhaar Update Portal) शुरू किया है इस ऑनलाइन पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) के माध्यम से भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ ठीक कर सकता है और इसके लिए आप को किसी भी आधार सेण्टर में भी नहीं जान पड़ेगा और UIDAI के नियमों के अनुसार अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आप को सिर्फ 50 रूपए ही देने होंगे जो वाज़िब दाम है, Aadhar Card me Date of Birth Online Change Kaise Kare

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले @Aadhar Card me Janm tithi Kaise Badle

दोस्तों अगर आप अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलना चाहते है तो यह बहोत आसान है लेकिन ध्यान रहे जिस आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कर रहे है उस आधार कार्ड में परिवार का कोई भी एक मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि UIDAI के द्वारा एक OTP भेजा जाता है जिससे आप का आधार कार्ड सत्यापित होगा तभी आप Aadhar date of Birth Change कर पाएंगे। 

स्टेप 1. myAadhaar Update Portal ओपन करना 

अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में माय आधार अपडेट पोर्टल ओपन करने के लिए आप सबसे पहले गूगल ब्राउज़र में UIDAI Website लिख कर सर्च करें, और फिर यूआईडीएआई संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) का इंग्लिश पोर्टल ओपन करें, इसके बाद आप अपडेट आधार श्रेणी में ‘Update Demographics Data & Check Status’ विकल्प पर क्लिक करें, अब आपके सामने myAadhaar Update Portal ओपन हो गया है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके पोर्टल ओपन कर सकते है।  

स्टेप 2. पोर्टल में लॉगिन करना

जैसे ही आप के फ़ोन में माय आधार ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो जाता है तो आप “Login” पर क्लिक करें,और फिर अपने Aadhaar Number एवं कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें, अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे एंटर करके लॉगिन करें क्योंकि Aadhar Card Date of Birth Change करने के लिए आपको अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करना ही पड़ेगा और ध्यान रहे जिस आधार कार्ड में जन्म तारीख अपडेट कर रहे है उसी आधार नंबर से लॉगिन करें।

स्टेप 3. Update Aadhaar Online सेलेक्ट करना

अब माय आधार ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आधार कार्ड से सम्बंधित बहुत सारे विकल्प आते है इसलिए आप को अपने आधार में जन्मतिथि बदलने के लिए Online Update Services बॉक्स विकल्प पर क्लिक करना है और इसके बाद आप “अपडेट आधार ऑनलाइन” विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अगले पेज में Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें।

स्टेप 4. Date of Birth का विकल्प सेलेक्ट करना

अब आपके फ़ोन में एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज के द्वारा आप अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन बदल सकते है इसलिए आप “Date of Birth” के विकल्प को चुनिए और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।

स्टेप 5. नई जन्मतिथि दर्ज करना

दोस्तों डेट ऑफ़ बर्थ का विकल्प सेलेक्ट करके जैसे ही आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करते है तो आप के सामने अगला पेज ओपन होता है इसमें आप अपनी नई और सही जन्मतिथि  दर्ज करें यानि वह जन्मतिथि दर्ज करें जो सही है और जो आप के अन्य सभी मुख्य दस्तावेजों में भी है।

स्टेप 6. दस्तावेज अपलोड करना

और दोस्तों ध्यान रहे जो जन्म तारीख आप अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते है उस जन्मतिथि को आप के आधार में सत्यापित करने से पहले UIDAI आप से कोई भी एक ऐसा दस्तावेज अपलोड करने के लिए बोलती है जिसमे आप की नयी जन्म तारीख दर्ज हो और वेरीफाई की गई हो, इसलिए अपना कोई एक दस्तावेज अपलोड करें जिसमे आप की नई जन्मतारीख लिखी हुई हो, और अब आप Next पर क्लिक करें।

स्टेप 7. UIDAI को 50 रूपए देना

दोस्तों Next पर क्लिक करके OKAY पर क्लिक करें फिर एक पेज ओपन होगा इसमें आप नई जनतिथि के दोनों बॉक्स सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें और अब आप के सामने वह पेज ओपन हुआ है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए UIDAI को 50 रूपए दे सकते है इसलिए आप पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।

नोट – दोस्तों जैसे ही आपकी पेमेंट प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आप को “Download Acknowledgement” का विकल्प दिखाई देखा, आप इस स्लिप को डाउनलोड करें क्योंकि इस स्लिप में आपके आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि अपडेट से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई है और हां 5 से 7 दिनों के अंदर आप के आधार में जन्म तारिक बदल दी जाएगी।

बिना किसी सबूत दस्तावेज के आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे अपडेट करें

दोस्तों माफ़ी चाहेंगे क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी प्रूफ दस्तावेज के ऑनलाइन या ऑफलाइन जन्मतिथि बदल सकते है और ऐसा हो भी नहीं सकता क्योंकि बिना नींव के मकान का निर्माण करना असंभव है ठीक उसी प्रकार UIDAI बिना किसी प्रमाण प्रूफ के आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे अपडेट कर सकती है लेकिन अगर आपके पास कोई वैलिड प्रूफ दस्तावेज नहीं है तो आप इस तरीके से अपने सरपंच, पार्षद, विधायक आदि से घोषणा पत्र बनवा सकते है और फिर आप इस तरीके से Aadhar Card me Janm Tarikh Change कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में UIDAI का माय आधार पोर्टल ओपन करें – //myaadhaar.uidai.gov.in
  • इसके बाद पोर्टल में लॉगिन करें अपने आधार नंबर से
  • लॉगिन होने के बाद आप ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें
  • अब आप Date of Birth (जन्मतारिक) विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अपनी नई जन्मतिथि एंटर करें
  • और फिर अपने सरपंच या पार्षद या विधायक द्वारा बनाये गए घोषणा पत्र अपलोड करें 
  • अब अगले पेज में Uidai संस्था को 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन करें
  • पेमेंट होने के बाद स्लिप डाउनलोड करें और 3 से 7 दिनों के अंदर आपके आधार में जन्मतिथि अपडेट हो जाएगी।

इसे भी पढ़े: घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें 

कैसे पता करें कि आधार कार्ड में जन्म तारीख बदल गई है या नहीं

जब भी हम अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करवाते है तो हमें 28-डिजिट का URN दिया जाता है यानी जब हम आधार सेण्टर से Date of Birth Update करवाते है तो हमें एक स्लिप दी जाती है उस स्लिप में 14-डिजिट का URN और 14-डिजिट का अपडेट तारीख एवं समय लिखा हुआ होता है और हमारे आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी यह 28-डिजिट URN संख्या भेज दी जाती है और जब हम खुद अपने फोन से अपने आधार में जन्मतिथि बदलते है तो हमें सिर्फ 14-डिजिट का SRN दिया जाता है क्योंकि इस 28-URN और 14-SRN के द्वारा ही हम यह चेक कर सकते है कि हमारे आधार कार्ड में अभी तक जन्मतिथि अपडेट हुई है या नहीं। 

स्टेप 1. इसलिए जन्मतिथि अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए Uidai Website ओपन करें 

स्टेप 2. अब आप Check Aadhaar Update Status विकल्प पर क्लिक करें 

स्टेप 3. इसके बाद अगले पेज में अपनी 28-डिजिट URN या 14-डिजिट SRN संख्या एंटर करें 

स्टेप 4. अब दिया हुआ कैप्चा कोड भी एंटर करें 

स्टेप 5. और इसके बाद जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपकी आधार जन्मतिथि अपडेट की स्थिति ओपन हो जायेगा 

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार

आप अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक करें। अब माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आधार नंबर से लॉगिन करें। इसके बाद Online Update Services विकल्प पर क्लिक करके Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आप Date of Birth विकल्प सेलेक्ट करके अपनी सही जन्मतिथि एंटर करें। फिर आप कोई भी एक डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करें। इसके बाद आप UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि फॉर्म सबमिट करें।

Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare

  • Step 1. आधार में जन्म तारीख बदलने के लिए आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 
  • Step 2. फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘अपडेट आधार’ केटेगरी के ‘अपडेट डेमोग्राफ़िक्स डाटा & चेक स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 3. अब आपके सामने Uidai का माय आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन हुआ है 
  • Step 4. इसलिए इस पोर्टल में आप ‘लॉगिन(Login)’ पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करें 
  • Step 5. फिर पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ बॉक्स पर क्लिक करें और अगले पेज में प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 6. अब आपके सामने Name, Date of birth, Gender, Address के बॉक्स ओपन हुए है इसलिए इसमें आप ‘Date of Birth’ वाला बॉक्स सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें 
  • Step 7. फिर आप इस पेज में अपनी ‘नई जन्म तारीख’ लिखे जो आपके अन्य दस्तावेज में सही है 
  • Step 8. अब आप अपनी इस नई डेट ऑफ़ बर्थ वो वेरीफाई करने के लिए अपना दस्तावेज अपलोड करें 
  • Step 9. फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें 
  • Step 10. अब आप इस स्लिप को डाउनलोड कर लीजिए ताकि आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

Aadhar Card Date of Birth Kaise Change Kare: दोस्तों मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से आप को बताया है कि आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले यानि अपने फ़ोन से अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते है और आधार में जन्मतिथि बदलवाना कितना आसान होता है यह सभ आप को बता दिया गया है मेने यहाँ निचे ऐसे कुछ प्रश्नो के उत्तर दिए है जो आप के लिए जानना बेहद जरुरी है। 

Aadhar Card Date of Birth Update से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने का आसान तरीका कौनसा है?

उत्तर. दोस्तों आधार कार्ड में अपनी जन्म तारीख सुधारने के लिए सिर्फ दो ही तरीके होते है पहला आधार सेवा केंद्र से और दूसरा अपने घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से, लेकिन इनमे भी अगर आप आसान तरीके की बात करते है तो वह है अपने फ़ोन से ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारना क्योंकि इस तरीके से आपको किसी भी आधार सेण्टर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही आप से कोई भी आधार केंद्र संचालक अपनी मन मर्जी के पैसे ले सकता है और सिर्फ अपने फ़ोन से ही आप केवल 5 मिनट में अपने आधार में जन्म तारीख सुधार सकते है और इस तरीके से आप को सिर्फ 50 रूपए ही देने होंगे जो UIDAI के नियमों के अनुसार हर नागरिक से लिए जाते है “मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि घर बैठे अपने फ़ोन से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले”

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदलवा सकते हैं?

उत्तर. UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड बनने के बाद आप सिर्फ एक ही बार अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदलवा सकते है जी हाँ, आपने सही सुना आप केवल 1 (एक) ही बार अपने आधार में जन्म तारीख अपडेट कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कोई वैलिड यानि ओरिजनल प्रूफ दस्तावेज है तो आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलवा सकते है। 

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्म तारीख अपडेट कैसे करें?

उत्तर. दोस्तों UIDAI के नियमों के अनुसार अपने आधार में दूसरी बार जन्म तारीख ऑनलाइन अपडेट करना नामुमकिन है यानी आप अपने आधार कार्ड में अपने फ़ोन से ऑनलाइन दूसरी बार जन्मतिथि नहीं बदल सकते है लेकिन हाँ, अगर आप के पास कोई ऐसा पुख्ता सबूत है जिसमे आपकी जन्मतिथि सही दर्ज की हुई है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जा कर आधार संचालक द्वारा जन्म तारीख अपडेट रिकवेस्ट UIDAI को भेज सकते है और केंद्र से अपडेट स्लिप प्राप्त कर सकते है फिर UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल करके अपने बारे में बता सकते है या फिर आप अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलवाने के लिए UIDAI ग्राक सेवा नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या आधार कार्ड में जन्म तिथि परिवर्तन के लिए दस्तावेज होना आवश्यक है?

उत्तर. जी हाँ बिलकुल दोस्तों, अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करना चाहते है तो आपके पास कोई भी एक ऐसा दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसमें आप की जन्म तारीख लिखी हुई है और यह दस्तावेज किसी संस्था द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तभी UIDAI इस दस्तावेज को साक्षी मान कर आप के आधार में जन्मतिथि बदलेगा।

आधार कार्ड में जन्मतिथि आधार सेंटर से बदलवाए या खुद ऑनलाइन पोर्टल से बदले?

उत्तर. दोस्तों अगर आप का आधार कार्ड बनने के बाद पहली बार जन्मतिथि अपडेट कर रहे है तो आप खुद ऑनलाइन पोर्टल से अपडेट कर सकते है और अगर आप दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवा रहे है तो आप को आधार सेण्टर ही जाना पड़ेगा क्योंकि UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से सिर्फ एक ही बार जन्मतिथि बदल सकते है ना की दो बार, इसलिए आधार में डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करने के लिए दोनों ही तरीके सही है। 

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे ठीक करें बिना आधार सेण्टर जाये?

उत्तर. अपने फ़ोन में UIDAI Website ओपन करें > उसके बाद Update Demographics Data पर क्लिक करें > अब Login करें > उसके बाद Online Update Services पर क्लिक करें > और फिर Update Aadhaar Online सेलेक्ट करें > अब Date Of Birth सेलेक्ट करें > उसके बाद नई जन्मतिथि एंटर करें > फिर प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें > अब 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें > अब फॉर्म को Submit करें। बस हो गया आपका काम। 

बिना OTP के आधार कार्ड में जन्म तिथि ऑनलाइन कैसे बदलें?

उत्तर. सॉरी दोस्तों, UIDAI के नियमों के अनुसार भारत में अभी तक ऐसी कोई भी ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की गई है जिससे आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी OTP सत्यापन (वेरिफिकेशन) के ऑनलाइन जन्मतिथि बदल सकते हो। 

आधार कार्ड में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जन्म तिथि कैसे अपडेट करें?

अगर आप अपने आधार कार्ड में खुद ऑनलाइन अपने फ़ोन से जन्मतिथि अपडेट करना चाहते है तो आप भूल जाइये कि आप के आधार में जन्म तारीख अपडेट होगी! क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार आप ऐसा नहीं कर सकते है लेकिन हाँ, अगर आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेवा केंद्र में जा कर बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवा सकते है। 

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें (उस लिंक पर क्लिक करके)
  • अब आप अपना आधार आईडी कार्ड और 50 रूपए लेकर आधार सेवा केंद्र जाये 
  • आधार संचालक से मिलिए और बोलिये की आप को अपने आधार में जन्मतिथि अपडेट करवानी है 
  • और अब आधार संचालक को अपना आधार आईडी कार्ड दीजिये और और अपनी फोटो खिंचवाईये और फिंगरप्रिंट भी दीजिये 
  • अब आधार संचालक की तरफ से आप के आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने की रिक्वेस्ट UIDAI को भेज दी गई है 
  • और अब आप आधार संचालक को 50 रूपए देकर अपनी आधार अपडेट स्लिप प्राप्त करें 
  • अब कुछ दिनों में डाक के द्वारा आप का आधार कार्ड आप के एड्रेस पर पहुँच जायेगा, लेकिन यह आधार कार्ड नार्मल आएगा इसको लेमिनेशन करवाना पड़ेगा, इसलिए 

    आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

    यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, वोटर कार्ड, पास पोर्ट, पैनकार्ड या फिर सरकारी कर्मचारी होने पर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आपको ऑनलाइन अपडेट शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

    आधार कार्ड में उम्र कैसे सही होगी?

    आधार कार्ड में कैसे ऑनलाइन अपडेट करें जन्मतिथि (How to Update DOB in Aadhaar Card Online).
    स्टेप 1: इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।.
    स्टेप 2: फिर लॉगइन पर क्लिक करें।.
    स्टेप 3: यहां 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। ... .
    स्टेप 4: यहां आपको जन्मतिथि अपडेट करने के लिए 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करना है।.

    आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते हैं?

    कितनी बार बदल सकते हैं नाम और जन्‍मतिथि यूआईडीएआई कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड धारक अब आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकता है। यही नहीं आपके आधार में जन्मतिथि को केवल एक बार बदला जा सकता है।

    आधार कार्ड की डेट ऑफ बर्थ कैसे सही करें?

    ऐसे बदले आधार कार्ड में जन्मतिथि आवेदक को सबसे पहले दिए (//ssup.uidai.gov.in/ssup/) गए लिंक पर जाना है। जिसके बाद होम पेज पर प्रोसीड टू अपडेट आधार कार्ड पर क्लिक कर लेना है। अब नए पेज पर आपको 12 नंबर का आधार कार्ड, कैप्चा कोड को भर लेना है और सेंड OTP पर क्लिक कर देना है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग