आंख के अंदर कचरा गिर जाए तो क्या करें? - aankh ke andar kachara gir jae to kya karen?

आँखे हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और इसी से हम यह दुनिया देख सकते है ,आँखों के कारण ही हम हर काम कर सकते है और देख सकते है अगर आंख में कचरा चला जाए तो कैसे निकाले 

आँखों के बिना हम लाचार है , देखा जाता है की आँखों में बहुत बार कचरा गिर जाता है हम बाइक चला रहे हो या कोई काम कर रहे हो तो अचानक से आँख में कचरा चला जाता है

आँख में कचरे से मतलब कोई भी एसी वस्तु जो हमारे शरीर का हिसा नहीं है वह हमारी आँख में गिर जाए उसे आँख में कचरा गिरना कहते है फिर वह कोई मेटल की वस्तु हो या धुल मिटी का कण हो

जरुरी नहीं है की सिर्फ मिटी के कण आँखों में गिरते है गर्मियों के मोसम में छोटे छोटे कीड़े सडको पर उड़ते रहते है जो दिखाई तक नहीं दते और बाइक पर चलते समय आँख में गिर जाते है

कई बार इन कीड़ो के कारण दुर्घटना भी हो जाती है , जब कोई कचरा हमारी आँख के अन्दर गिरता है तो वह उपरी परत को पार करके अन्दर नहीं जा पाता है

परन्तु वह आँख की बाहर परत जिसे कोर्नियाँ कहाँ जाता है उस परत को नुक्सान जरुर पहुचाता है और सबसे जादा नुकसान तब होता है जब आप कचरा गिरने पर आँखों को मसलते है

कोई भी छोटा बाहरी कचरा आपकी आंखो को बड़ा नुक्सान नहीं पहुचाती है परन्तु अगर आप आँखों को मसलते है तो यह आपकी आँख में एलर्जी की समस्या या जलन को पैदा कर सकती है

साथ ही आपको इन्फेक्सन देखने को मिल सकता है , आँख में कचरा गिरने पर जरुरी नहीं आप डॉक्टर के पास जाए आप किसी दुसरे व्यक्ति की मदत ले सकते हैआँख से कचरा निकालने में

जानिये क्या है आँखों में कचरा गिरना क्या लक्ष्ण देखने को मिलते है क्या इलाज होता है आँखों में कचरा गिरने का

आंख में कचरा में कचरा गिरना क्या है 

जब हम कोई कार्य करते है और अचानक से कोई बाहरी वस्तु हमारी आँखों के बाहरी सफ़ेद परत में गिर जाती है उसे आँखों में कचरा गिरना कहता है

और यह कचरा कुछ भी हो सकता है कोई मिटी का कण , मेटल का कण , कोई कीड़ा आदि यह सब हमारी आँख की बाहरी परत जिसे कोर्नियाँ कहते है उसमे गिरता है

आँख में कचरा गिरना आपके कार्य पर निर्भर करता है अगर आप मेटल का कोई कार्य करते है तो आपकी आँखों में यह मेटल की धातु पाई जा सकती है

और जो लोग खेतो में काम करते है तो उन लोगो की आँखों में धान के छोटे छोटे कण आपको देखने को मिल सकते है और धान के छोटे छोटे कीड़े भी आँख में जाते रहते है

अगर आप पूरा दिन ड्राइव करते रहते हो तो आपकी आँखों में छोटे छोटे कीड़े चले जाते है आँखों में कचरा जाना भी आपके काम पर निर्भर करता है

आंख में कचरा जाने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देता है 

आँखों में कचरा गिरने के बाद आपको बहुत से लक्ष्ण देखने को मिल सकते है जानिये उन लक्षणों के बारे में

. आँखों में दर्द का होना

आँखों में कचरा गिरने का पहला लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलता है वह है आँखों में दर्द होना जब आँख में अचानक से कचरा गिरता है तो बहुत दर्द होता है आंखे खुलती नहीं है

. आँखों में जलन हो जाना

जब आँख में कचरा गिरता है तो जलन होती है परन्तु कम लेकिन जब कोई सड़क पर उड़ता कीड़ा गिर जाता है तो बहुत जादा जलन होती है आँखे खुलती भी नहीं है

इसलिए जब भी आँख में कोई कीड़ा गिरे तो आँखों को मसले नहीं किसी दुसरे व्यक्ति को दिखाकर कीड़े को बाहर निकलवाये

. आँखों में खून दिखाई देना

एक लक्ष्ण आपको जो देखने को मिलेगा वह है आँखों का लाल पड़ जाना और आँखों के बाहरी हिसे में खून का दिखाई देना , क्युकी जब कचरा गिरने पर आँखों को मसलते है तब यह लक्ष्ण दिखाई देता है

. आँखों से धुधला दिखाई देना

जब आँखों में कोई कीड़ा चले जाता है तो आँखों को मलने के बाद आँखों से धुंधला दिखाई देने लगता है आँखों को खोलने में समस्या होने लगती है कचरा गिरने पर आँख को ना मले

. आँख में रडक मारना

एक लक्ष्ण देखने को मिलता है आँखों में रडक होना जब कोई मिटी या रेत का कण आँखों में गिर जाता है तो आँखों में जलन या दर्द जादा नहीं होता है

परन्तु आँखों को खोलने और बंद करने पर रडक मारती है और बहुत जादा समस्या उत्पन हो जाती है

. आँखों से पानी निकलना

आँखों से पानी का निकलना सबसे जादा देखा जाता है आँखों में कीड़ा गिरे या कोई कचरा आँखों से पानी आने की समस्या हो जाती है जब तक आँखों से कचरा निकल ना जाये

. आँखों को बंद करने में समस्या होना

सबसे जादा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है आँखों को खोलने और बंद करने में समस्या का होना कचरा आँखों में गिरते है आँखों को खोलने और बंद करने में दर्द होता है

आंख में कचरा जाने के कारण 

आप जितनी भी कोशिस कर ले एक बार आँखों में कचरा चला ही जाता है , जानिये क्या कारण होते है आँखों में कचरा जाने के

. छोटे छोटे कीड़े

सबसे जादा देखा जाता है की ड्राइव करते समय कीड़े आँखों में गिर ही जाते है और जिसके कारण आँखों में जलन पैदा हो जाती है और कुछ लोग आँखों को मल लेते है

. मिटी के कण

जो लोग खेतो में काम करते है या मिटी का कोई काम करते है उनकी आँखों में देखा जाता है मिटी के कण जादा जाते है उनसे उनकी आँखों से पानी जाता है और आँखों में रडक होती है

. लोहे के कण

कुछ लोग लोहे का काम करते है जैसे लेथ वर्क तो इस काम में लोहे के छोटे छोटे कण होते है और कई बार काम करते समय वह लोह के छोटे छोटे कण आँखों में चले जाते है

. पलकों का टूट कर आँखों में जाना

कई बार हमारी आँखों की पलकों का एक बाल टूट कर आँखों में चला जाता है और जलन पैदा कर देता है , इसको निकालने के लिए दुसरे व्यक्ति की सहायता ले

इलाज क्या है –आँख में साफ करने का घरेलू उपाय और आंख साफ करने का तरीका

चलो जानते है आंख में कचरा निकालने की विधि और आंख में कचरा निकालने का उपाय और आंख में कचरा कैसे साफ करें

. अगर आपकी आँख में अचानक से कचरा चला जाता है तो आँखों को पानी से धोये और दुसरे की सहायता ले

. ध्यान रहे की आप जिस दुसरे व्यक्ति की मदत ले रहे हो उसके हाथो में कचरा ना लगा हो

. आँखों को खोलकर सफेद वाली परत पर कचरा ढूढने की कोसिस करे

. अगर आपकी आँख में कचरा गिर जाता है तो सर को जादा ना हिलाए एक ही पोजीसन में रहे और ऊपर की तरफ देखे

. अगर आपको जादा जलन महूस हो रही है तो साथ ही अपने पास किसी मेडिकल में जाए और आँखों को चेक करवाए

. अगर कोई लोहे या मेटल का कण आँखों में गिर जाता है तो आँखों को ना मले किसी दुसरे व्यक्ति की सहायता ले

. आँखों में कचरा गिरने पर ध्यान रहे की किसी कठोर वस्तु से कचरा ना निकाले नहीं समस्या हो सकती है

. अगर कचरा आँखों से बाहर नहीं आ रहा तो जादा कोशिस ना करे डॉक्टर की सलाह ले

जब आपकी आँखों में कुछ गिर जाता है तो आपकी आँखों में बहुत जादा जलन होने लगती है और जलन के कारण आप आँखों को मलने लग जाते है जिसके कारण समस्या बढ़ जाती है

जब आँखों में कचरा गिरे अगर साथ ही निकल जाए तो ठीक है अगर नहीं निकलता तो आपको साथ ही डॉक्टर के पास जाओ और डॉक्टर की मदत से कचरा आँखों से निकलवाये

कई बार कचरा आँखों के इतनी अन्दर तक चला जाता है की बिना डॉक्टर की मदत से नहीं निकलता लेकिन आपको कचरा निकालने के लिए सिर्फ आँखों वाले डॉक्टर पे ही जाना पड़ता है

कई बार आँखों में कचरा जादा समस्या उत्पन कर देता है जिसके कारण डॉक्टर को दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ता है 

आंख में कचरा गिरने पर क्या सावधानियां रखे 

चलो जानते है आंख में कचरा डालने पर क्या करना चाहिए और  आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करें और  अगर आंख में कचरा चला गया है तो क्या करे और आंख में कुछ चला जाए तो क्या करें आये जानते है इन सब के बारे मैं 

. आंख में कचरा गिरने पर आँखों को मलना नहीं चाहिए

. ध्यान रहे कचरा निकाल रहे व्यक्ति के हाथ साफ़ हो

. अगर कचरा आँखों में चिपक जाता है तो डॉक्टर के पास जाए

. आंख में कचरा गिरने पर आँखों को जादा बंद ना करे

. अगर ड्राइव करते समय आँखों में कचरा गिरता है तो ड्राइव ना करे

. कचरा निकालने के लिए किसी भी नोकीली वस्तु का इस्तेमाल ना करे 

ये भी पढ़े –डेंगू बुखार के कारण, लक्षण एवं रोकथाम| symptoms of dengue fever in hindi -dengue symptoms in hindi

जानिये कुछ सवालों के जवाब 

Q . आंख में कचरा गिरने पर ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं ?

ans . हाँ अगर आपकी आँखों में कचरा गिर जाता है तो आप eyes ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु जब तक डॉक्टर ना कहे , डॉक्टर की सलाह पहले ले |

Q . आंख में कचरा गिरने पर क्या जादा समस्या हो सकती है ?

ans . हाँ आँखों में कचरा गिर जाने से कई बार बड़ी समस्या हो सकती है क्युकी कचरा आँखों की अन्दर वाली परत पे जा सकता है |

Q . आंख में कचरा गिरने पर आँखों को मलना सही होता है ?

ans . आँखों में कचरा गिरने पर आँखों को मलना बिलकुल सही नहीं होता एसा करने से आपको नुकसान हो सकता है |

Q . आंख में कचरा गिरने के बाद क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

ans . आँखों को मले नहीं , कचरा निकाने वाले हाथ को अछे से धो ले , आँखों को जादा बंद ना करे , कचरा निकाने के लिए नुकीली वस्तु का इस्तेमाल ना करे |

आंखों में कचरा चला जाए तो कैसे निकाले?

अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद चुल्लू में पानी भरकर आंखों को नीचे रखते हुए छींटे मारें। इससे पुतलियों पर जमा हुई चीज पानी के साथ बाहर आ जाएगी। अगर इसके बाद भी कीड़ा या कोई चीज नहीं निकल रहा है, तो किसी बड़े बर्तन या बाल्टी में पानी लें।

आंख में कोई वस्तु गिरने पर क्या उपचार करना चाहिए?

आँख की चोट के प्रकार के आधार पर, वे चाह सकते हैं कि आप अपनी आँख को पानी या नमकीन पानी के घोल के साथ धो लें। अधिक गंभीर स्थितियों में, आपको सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। आँखों की सभी चोटों को संभावित आपात स्थिति के रूप में समझें, और ऑप्टिशियन से तुरंत संपर्क करने या मिलने में संकोच न करें।

आंख का जाला कैसे साफ करें?

आंखों की रोशनी कमजोर होने या जाला पड़ने की समस्या होने पर घी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदा करता है। आंख का जाला हटाने के लिए आप रोजाना सोने से पहले दो बूंद घी आंखों में डालें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा मिलता है। ध्यान रहे कि घी मिलावटी नहीं होना चाहिए।

आंखों में कचरा क्यों होता है?

जब भी आप सुबह उठते हैं तो आंखों में चिपचिपा पदार्थ होता है, जिसे आम बोल-चाल की भाषा में कीचड़ कहा जाता है। ऐसा टिअर डक्ट (जिनसे आंसू निकलते हैं) के ब्लॉक हो जाने से आंखों में चिपचिपा पदार्थ बनने लगता है। एम्निओटिक फ्लूड या त्वचा की कोशिकाओं के कारण ऐसा होता है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग