92 कौन से देश का नंबर है? - 92 kaun se desh ka nambar hai?

इंडिया में जितनी तेजी से इंटरनेट का यूज़ बढ़ा है उसकी तुलना विश्व के किसी देश से नहीं की जा सकती है। पिछले 2-3 सालों में भारतीयों द्वारा चलाए जाने वाले इंटरनेट में कई गुणा वृ़द्धि हुई है। भारत सरकार भी डिजीटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इंटरनेट की बदौलत आज WhatsApp जैसी इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप का यूज़ लगभग हर व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के फोन में व्हाट्सऐप मौजूद रहती है। सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि व्हाट्सऐप पर वीडियो व वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन Whatsapp पर होने वाली ये कॉल आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। खासकर तब जब यह WhatsApp Call +92 Code वाले किसी Unknown Number से आ रही हो।

Whatsapp को लेकर सामने आया है कि इस ऐप पर पिछले कुछ समय से लोगों को +92 कोड वाले नंबर से कॉल आ रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि +92 Pakistan Country Code है। यानि इस कोड वाले नंबर से आने वाली सभी कॉल पाकिस्तान से ही आ रही है। Whatsapp पर ऐसे ही नंबरों से आने वाली कॉल में लगातार ईजाफा हो रहा है। बताते चलें कि हमारे पास भी ऐसी ही एक व्हाट्सऐप वॉयस कॉल आई थी जिसका नंबर था +92 3127513766.

पाकिस्तान से आने वाली ये कॉल किसी बड़े खतरे की दस्तक भी हो सकती है, ऐसे में कुछ बेहद जरूरी बातों का हमें ध्यान रखना होगा।

1. कॉल को न करें रिसीव

यदि आपके पास भी +92 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और वह नंबर आपके लिए अननॉन है तो सबसे पहले आपको उस कॉल को इग्नोर करना होगा। ऐसे नंबर से आ रही कॉल को बिल्कुल भी रिसीव न करें। चाहें तो पूरी रिंग बजने दें या फिर उसे कट कर दें। लेकिन रिसीव कतई न करें। यह भी पढ़ें : +92 के साथ-साथ अब +99 कोड वाले नंबरों से भी रहे सावधान! विदेशी लगा रहे हैं भारत में सेंध

2. उस नंबर पर न करें मैसेज या कॉल बैक

कुछ जिज्ञासू प्रवृति के लोग अपने फोन पर आई किसी Unknown Number की कॉल को देखकर उससे बात करना चाहते हैं। लेकिन यदि यह नंबर +92 कोड का है तो अपनी इस आदत को न दोहराएं। जिस नंबर से कॉल आई है उस नंबर पर मैसेज पर करके ‘who are you ?’ न पूछें। हो सकता है कि उस नंबर के कॉन्टेट पर कोई लुभावनी प्रोफाईल पिक्चर यानि DP लगी हो। लेकिन मैसेज या कॉल बैक न करें।

3. नंबर को करें ब्लॉक

आपके द्वारा कॉल रिसीव न किए जाने के बाद हो सकता है कि +92 कोड वाले उस नंबर से फिर से कोई कॉल आए या फिर आपको कोई मैसेज प्राप्त हो। बेहतर होगा कि आप उस नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दे। ब्लॉक किए जाने से वह नंबर फिर से आपको कॉन्टेक्ट नहीं कर पाएगा। यह भी पढ़ें : Aliens दे चुके हैं धरती पर दस्तक, 8 जुलाई को हुआ था UFO Crash! देखें मरे परग्रही की रहस्यमयी फोटोज़

4. करें रिपोर्ट

Whatsapp की ओर से ब्लॉक के साथ ही रिपोर्ट की फीचर भी जारी किया गया है। +92 कोड वाले पाकिस्तानी नंबर को व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट जरूर करें। रिपोर्ट करने से Whatsapp को पता चल जाएगा कि उस नंबर से कोई अमान्य हरकत की गई है, और व्हाट्सऐप उस नंबर की तफ्तीश शुरू कर देगी। यह भी पढ़ें : +92 Code वाले Pakistani Number बना हैं भारतीयों को निशाना, WhatsApp पर भेज रहे हैं गलत मैसेज!

5. Whatsapp को करें मेल

यदि आप पाकिस्तानी नंबर से आने वाली इस ऐसी वॉयस कॉल की गंभीरता समझ पा रहे हैं तो एक जागरूक भारतीय होने के नाते इस पूरे वाक्ये को Whatsapp को ईमेल करके भी बताना आवश्यक हैं। Whatsapp की वेबसाइट पर जाकर आपके साथ हुए ऐसे हादसे का पूरा ब्यौरा कंपनी को जरूर दें। आपकी सजगता से अन्य लोगों पर मंडराता खतरा कुछ हद तक कम जरूर होगा।
आईफोन यूजर :
एंडरॉयड यूजर :

  • 1/6

WhatsApp के जरिए यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. WhatsApp की पॉपुलैरिटी का फायदा स्कैमर्स भी उठाने की फिराक में रहते हैं. कुछ समय से WhatsApp पर एक नया स्कैम चल रहा है. कई लोगों को +92 कोड वाले मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल्स आ रही हैं. 

  • 2/6

WhatsApp पर आने वाली इन कॉल्स के जरिए यूजर्स को लॉटरी या इनाम जीतने का भी झांसा दिया जाता है. इस वजह से कई यूजर्स इन बातों में आकर अपनी पर्सनल डिटेल्स और दूसरी जानकारी शेयर कर देते हैं जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान होता है. 

  • 3/6

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है. भारत का कंट्री को +91 है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये कॉल्स पाकिस्तान से आ रही हैं. लेकिन, कई बार वर्चुअली भी ऐसे नंबर उपलब्ध करवा दिए जाते हैं जिसे आप दुनिया के किसी कोने से एक्सेस कर सकते हैं. इस वजह से जरूरी नहीं है कि सारी कॉल्स पाकिस्तान से आ रही हो. 

  • 4/6

92 कंट्री कोड नंबर से कॉल आने पर करें ये काम

अगर आपको भी WhatsApp पर +92 कंट्री कोड नंबर से कॉल आ रही है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आपको +92 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और आप उस नंबर को नहीं जानते हैं तो वैसी कॉल को इग्नोर कर दें. 

  • 5/6

इसके अलावा उस नंबर पर रिप्लाई करके ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश ना करें. कई बार स्कैमर्स अपनी डीपी काफी अच्छी लगा सकते हैं. इस वजह से कई यूजर्स इनकी चाल में फंस जाते हैं. ऐसे में कोशिश करें 92 कंट्री कोड नंबर से आने वाले अनजान कॉल पर रिस्पांस ना करें. 

  • 6/6

अगर आपको बार-बार कॉल आ रही है तो आप सीधे ऐसे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसे में उस नंबर से आपको दोबारा कॉल या मैसेज नहीं आएगा. आप ऐसे नंबर को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी फीचर देती है. अगर आप साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं तो आप बिना देर किए साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करवा दें. 

+92 कोड कौन से देश का है?

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है. भारत का कंट्री को +91 है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये कॉल्स पाकिस्तान से आ रही हैं.

पाकिस्तान का मोबाइल नंबर कितने से शुरू होता है?

सभी मोबाइल फोन कोड चार अंकों के होते हैं और 03 से शुरू होते हैं ।

पाकिस्तान का पिन कोड क्या है?

बता दें, 92 पाकिस्तान का कोड है.

प्लस 96 कौन से देश का नंबर है?

आप साइबर हमले का भी शिकार हो सकते हैं। पिछले एक सप्ताह से रात के वक्त 96 की दस अंकों वाली डिजिट से तमाम लोगों को फोन पर मिस कॉल्स आ रही हैं। जांच में ये कॉल दक्षिण एशिया के देश मालदीव से ट्रेस हुई हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग