4 संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है रासायनिक समीकरण को संतुलित करना? - 4 santulit raasaayanik sameekaran kya hai raasaayanik sameekaran ko santulit karana?

प्रश्न 83 : संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को सन्तुलित करना क्यों आवश्यक है?

उत्तर : जब किसी रासायनिक समीकरण में विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या बाईं ओर (L.H.S.) तथा दाईं ओर (R.H.S.) में बराबर होती है, तो उसे सन्तुलित समीकरण कहा जाता है अर्थात् अभिकारकों में तत्वों के कुल परमाणुओं की संख्या = उत्पादों में तत्वों के कुल परमाणुओं की संख्या। रासायनिक समीकरण को सन्तुलित करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है न ही विनाश। अर्थात् उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान = अभिकारक तत्वों का कुल द्रव्यमान, अतः रासायनिक समीकरण में द्रव्यमान के संरक्षण नियम का पालन होता है।

निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए-
(a) HNO3 + Ca(OH)2 → Ca(NO3)2 + H2O
(b) NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + H2O
(c) NaCl + AgNOs → AgCl + NaNO3
(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + HCl

(a) 2HNO3 + Ca(OH)2 →Ca(NO3)2 + 2H2O

(b) 2NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + 2H2O

(c) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl.

600 Views

निम्न कथनों को रसायनिक समिकरण के रूप में अनुवाद कर उसे संतुलित करेंl

(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस  से संयोग करके अमोनिया बनाता हैl
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता हैl
(c) एल्युमीनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम  क्लोराइड,  एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता हैl
(d) पोटैशियम धातु, जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस प्रदान करता हैl

(a)    3H2(g) + N2(g) → 2NH3( g)

(b)    2H2S(g) + 3O2(g) → 2SO2(g) + 2H2O(l)

(c)    3BaCl2(aq) + Al2(SO4)3(aq) →2AICl3(aq) + 3BaSO4(s)

(d)    2K(s) + 2H2O(l) → 2KOH(aq) + H2(g)

431 Views

लोहा-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?  सही उत्तर पर निशान लगाएंl

  • हाइड्रोजन गैस एवं आयरन  क्लोराइड बनता हैl
  •  क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता हैl

  • कोई अभिक्रिया नहीं होतीl

  • कोई अभिक्रिया नहीं होतीl

A.

हाइड्रोजन गैस एवं आयरन  क्लोराइड बनता हैl

1125 Views

निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिएl

(a) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड → कैल्शियम कार्बोनेट + जल
(b) ज़िंक + सिल्वर नाइट्रेट → ज़िंक नाइट्रेट + सिल्वर
(c) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पौटेशियम सल्फ़ेट → बेरियम सल्फ़ेट + पौटेशियम क्लोराइड

(a) Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O

(b) Zn + 2AgNO3 → Zn(NO3)2 + 2Ag

(c) 2Al + 3CuCl2 → 2AlCl3 + 3Cu

(d) BaCl2 + K2SO4 → BaSO4 + 2KCl

879 Views

संतुलित  रसायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारकों तथा उत्पादों में परमाणुओं की संख्या समान है तो वह संतुलित रासायनिक समीकरण कहलाता हैl

समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है क्योंकि द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के अनुसार किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है और न ही विनाशl इसके अनुसार दोनों तरफ द्रव्यमान समान होना चाहिए और वह तभी संभव है अगर दोनों तरफ तत्व के परमाणु की संख्या समान होl

उदाहरण के लिए:

इस समीकरण में दोनों ओर के परमाणुओं की संख्या बराबर है तो यह संतुलित समीकरण हैl

4489 Views

संतुलित  रसायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारकों तथा उत्पादों में परमाणुओं की संख्या समान है तो वह संतुलित रासायनिक समीकरण कहलाता हैl

समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है क्योंकि द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के अनुसार किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है और न ही विनाशl इसके अनुसार दोनों तरफ द्रव्यमान समान होना चाहिए और वह तभी संभव है अगर दोनों तरफ तत्व के परमाणु की संख्या समान होl

उदाहरण के लिए:

इस समीकरण में दोनों ओर के परमाणुओं की संख्या बराबर है तो यह संतुलित समीकरण हैl

4489 Views

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें-

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलियन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलियन ( जल ) में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलियन ( जल ) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा जल बनाते हैं।

(i) BaCl2 (aq) + Na2SO4 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)

(ii) NaOH (aq) + HCl (aq) → NaCl(aq) + H2O (l)

1028 Views

निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें-
(i) हाइड्रोजन + कलोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड
(iii)सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

(i)    H2 + Cl2 → HCl
       H2 + Cl2 → 2HCl

(ii)    BaCl2 + Al2(SO4)3 → BaSO4 + AlCl3
        3BaCl2 + (Al2  SO4)3 →3BaSO4 + 2AlCl3


(iii)    Na + H2O →  NaOH + H2
         2Na + 2H2O → 2NaOH + H2

1231 Views

वायु में जलने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

यदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को पहले रेगमार से साफ़ किया जाता है।

4427 Views

किसी पदार्थ ‘X’ के विलियन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता हैl
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखेंl
(ii) ऊपर (i) मैं लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखेंl

(i) ‘X’ का नाम है- बिना बुझा हुआ चुना अर्थात कैल्शियम ऑक्साइड, CaO

(ii) कैल्शियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करके कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना ) बनाता हैl

  CaO (s)+ H2O (l) → Ca(OH)2 (aq)

कैल्शियम ऑक्साइड ( बिना बुझा हुआ चुना ) + पानी → कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना )

1307 Views

जल के विद्युत अपघटन ( क्रियाकलाप 1.7 ) में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताएंl

जल के विद्युत अपघटन में निम्न अभिक्रिया होती है-

इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन 2 : 1 की मात्रा में मिलती हैl

दुगनी पाई जाने वाली गैस हाइड्रोजन हैl

2492 Views

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग