12वीं के बाद एलएलबी कैसे करें - 12veen ke baad elelabee kaise karen

12th ke baad llb kaise kare full detials in hindi : - दोस्तों स्टूडेंट्स जब 10th क्लास कम्पलीट कर लेते है तो वह अपने करियर को बनाने के लिए 11th व 12th में ही अपने इंटरेस्ट के अकोर्डिंग अलग अलग सब्जेक्ट को सलेक्ट कर लेते है, जिसके बाद उनका सपना एक डॉक्टर, टीचर, इंजिनियर और वकील बनने में लग जाता हैं

तो इसी के साथ ही एक वकील बनने के लिए लॉ की पढाई करनी होती है जिसे हम सॉर्ट कट में LLB कहते है, तो आज हम आपको 12TH के बाद LLB कैसे करे ?इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर के अंत तक जरुर पढियेगा 

दोस्तों सबसे पहले हम LLB क्या है इसके बारें में जान लेते हैं 

LLB क्या है LLB Meaning in hindi 

llb एक ऐसी बैचलर डिग्री है जिसे स्टूडेंट्स को लॉ की पढाई करने के लिए प्रोवाइड करवाई जाती है, जिसके बाद स्टूडेंट्स वकील, जज, लीगल एडवाइजर व लेक्चर बन पाते है और इस डिग्री को BCI (Bar Council of India) संस्था के द्वारा दी जाती है व llb का पूरा नाम "Bachelor of Legislative" है जिसे हम सॉर्ट में LLB कहते है 

अगर आप एक समाज सेवक बनकर के, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में मदद करना चाहते है या इसके अलावा आपका लॉ में इंटरेस्ट हैं तो आप इस LLB डिग्री को लेने के लिए पढाई कर सकते हैं 

अब हम बात करते है की जब आप LLB की पढाई करेंगे तो आपको इसमे कौन कौन से सब्जेक्ट पढाये जायंगे

LLB की पढाई करने के लिए सब्जेक्ट कौन कौन से है ? 

जब भी आप LLB यानि की लॉ की पढाई करते है तो आपको कानून व अपराध से जुडी घटनाएँ, क्राइम, साइबर क्राइम, पारिवारिक घटनाओं को सुलझाना, टैक्स, बैंकिंग इनसे सम्बंधित आपको जानकारी दी जाती है जिसके बाद आप एक वकील बनकर के वकालत करने में सक्षम हो जाते है अगर हम LLB के सब्जेक्ट की बात करें तो इसमे मुख्य रूप से 

1. टैक्स लॉ 
2. कॉर्पोरेट लॉ 
3. फैमिली लॉ 
4. साइबर लॉ 
5. बैंकिंग लॉ 
6. क्रिमिनल लॉ 

इन सब्जेक्ट के बारें में आपको गहराई के साथ पढाया जाता है ताकि आप एक अच्छे वकील बनने में सफल हो सके 

12th ke baad llb kaise kare ? 12th के बाद LLb कैसे करे 

अगर आप 12th करने के बाद LLB की पढाई करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा जिसका नाम है CLAT (Common law admission test) है और यह एग्जाम इंडिया लेवल पर कंडक्ट करवाई जाती है जिसे LLB की डिग्री लेने के लिए, भारत के कुछ अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता हैं

इस एग्जाम को देने के लिए, आपने 12TH में किसी भी सब्जेक्ट से पढाई की हो, लेकिन आपके 12TH में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए तभी आप इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए एलिजिबल हो, 

12TH क्लास करने के बाद, जब आप LLB की पढाई करते है तो आपको 5 साल का समय लगता है जिसमे आपकी ग्रेजुएशन व LLB की डिग्री कम्पलीट हो जाती है और आप LLB में इंटरग्रेटेड कोर्स जैसे 

BA LLB, BSC LLB, BBA LLB, BCOM LLB ले करके लॉ की पढाई कर सकते है और इस तरीके से आप LLB की पढाई करेंगे तो आपको 5 साल के अन्दर डिग्री मिल जाएगी व आपकी एग्जाम सेमेस्टर वाइज 10 बार होगी यानि की साल में दो बार होगी 

LLB डिग्री लेने के बाद आपको इंटर्नशिप भी करवाई जाती हैं जिसके दौरान आपको कोर्ट कचेरी, दो वकील आपस में किस तरह से केस को हैंडल करते है, या इसके अलावा वकील बनने की जीतनी भी प्रैक्टिस होती है वो आपको इस इंटर्नशिप के दौरान करवाई जाती है तो यह भी आपके लिए एक बेनिफिट हो गया ना 

अगर आप चाहे तो ग्रेजुएशन करने के बाद भी LLB कर सकते है जिसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की हो लेकिन ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए और आप इस LLB को 3 साल के अन्दर कर पायंगे 

अब हम जान लेते है की आप CLAT की एग्जाम को क्वालीफाई करेंगे तो आपके सिलेबस में क्या आएगा 

CLAT एग्जाम सिलेबस -

1. English 
2. Logical Reasoning 

3. Legal reasoning 
4. Math
5. General awarness

6. Quantitive Techniques

12th के बाद LLB करने के लिए एडमिशन कहाँ लें 

जैसा की हमने आपको ऊपर ही क्लियर करके बता दिया है की आप 12TH करने के बाद CLAT एग्जाम को क्वालीफाई करके, भारत की रेपुटेड कॉलेज में आपका एडमिशन हो जाता है  

लेकिन अगर आप CLAT एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई नही कर पाए तो आपको भारत में ओर भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी व कॉलेज मिल जायंगे जहाँ से आप LLB की पढाई कर सकते है तो हम आपको भारत के कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम बता रहें जहाँ से आप LLB की पढाई कर सकेंगे 

1. National Law School Of India University, Banglore

2. National Law University, New Delhi

3. National Law University, Jodhpur

5. National Law Institute University, Bhopal 

6. India Law Institute, New Delhi

7. ILS Law College, Pune

8. University Of Lucknow, Lucknow

9. Army Institute Law, Mohil 

10. Government Law College, Mumbai 

LLB करने के लिए फीस कितनी लगती है ? 

जब भी आप एल एल बी की पढाई किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी या कॉलेज से करते है तो आपके फीस लगभग 1,00000 से 1,50000 रूपये सालाना लगती है लेकिन यह भी हमने आपको एक एवरेज बताया, क्योंकि हर एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग फीस होती है 

और गवर्नमेंट कॉलेज में आपकी फीस लगभग 50 से 60 हजार रूपये के आस पास लग जाती हैं अब आप अंदाजा लगा सकते है की आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहें वो आपसे कितनी फीस ले सकता है 

LLB करने के बाद क्या करें ? 

LLB की पढाई कम्पलीट करने के बाद, आप LLB के एडवांस्ड कोर्स कर सकते है जैसे LLM व PHD कर सकते है या इसके अलावा आप कई प्रोफाइल पर जॉब भी कर सकते है जैसे 

> लॉयर 
> एडवोकेट 
> बैंक लीगल डिप्ट 
> पब्लिक प्रॉसिक्यूशन 
> मजिस्ट्रेट 
> लेक्चरर 

ये भी पढ़े 

Final Word 

दोस्तों आज हमने आपको LLB के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है जैसे 12TH ke baad llb kaise kare ? और अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ भी पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं अतः हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी धन्यवाद 

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग